राजस्थान का सामान्य ज्ञान
राजपुताना के किस राजघराने ने प्रजामण्डल को सरंक्षण दे रखा हैं ?
जयपुर
सेवन घास किस जिले में पाई जाती हैं ?
जैसलमेर
भारत ने पहला परमाणु विस्फोट किया था ?
पोकरण (जैसलमेर)
शिशुपाल वद्यम् के रचियता कौन हैं?
महाकवी माघ
महाकवी माघ का निवास स्थान रहा हैं ?
भीनमाल (जालौर)
ऐसा विश्वविद्यालय जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की सीमाओं के अन्दर
स्थित हैं
जय नारायण व्यास
विश्वविद्यालय जोधपुर
राजस्थान लॉ युनिवर्सिटी कहाँ पर हैं
जोधपुर
कोटा की नींव किसने रखी थी ?
मावोसिंह
राजस्थान में लोहे के औजार बनाने के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध हैं ?
नागौर
नागौर में किस सूफी संत की मजार हैं ?
शेख हमीमुद्दीन
राजस्थान का गाँधी
गोकुल
भाई भट्ट
बांगड़ का गाँधी
भोगीलाल
पांड्या
मार्च 1997 में घोषित नया राज्य
करौली
गाँधी के पाँचवे पुत्र
जमनालाल
बजाज
राजस्थान का नेहरु
युगल किशोर चतुर्वेदी
राजस्थान का लौह पुरुष
दामोदास व्यास
Post a Comment